CityCulturalDigital MediaEventsFashion & LifestyleInternationalMagazineMediaNationalNewsNewspaperPoliticalReligiousSocialStateStatesTelevision & DigitalTourismTv MediaUttarakhandWeb
Trending

*बड़े वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है उत्तराखंड: महाराज*

पर्यटन मंत्री बोले वेडिंग कांक्लेव का आयोजन एक अभूतपूर्व पहल

*आज पूरा प्रदेश जल प्रलय और भू स्खलन से त्राहिमाम कर रहा है वही सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री, मोदी भक्ति में लीन उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन सेंटर बनाने के ख्वाब दिखा कर अपने नंबर बड़ाने की कोशिश कर रहे।प्रदेश के हालात पहली बरसात में ही बदतर हो गई, स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार द्वारा जारी जनता के टैक्स इक्कट्ठी हुई जन राशि का दुरुपयोग स्पष्ट दिख रहा है। पहाड़ी राज्य में किसी जिला का रुख करेंगे तो दरकते पहाड़, टूटते पुल बहती गाडियां डूबते लोगो की चिंता छोड़ माननीय मंत्री वेडिंग डेस्टिनेशन को हवा दे रहे हैं। शादियां देहरादून, मसूरी, हल्द्वानी, नैनीताल को छोड़कर चमोली, गोपेश्वर, बागेश्वर, त्यूनी, मुनस्यारी प्रतापनगर जगह पर हो और स्थानीय युवाओं अथवा लोगों उसमें काम मिले तो आम जन को प्रदेश के लोगो को फायदा होगा अन्यथा राजस्व इकट्कट्ठा करने और अधिकारियों व मंत्रियों के सरकारी खर्च पर सैर सपाटा तक ही सीमित रहेगा वेडिंग डेस्टिनेशन की नौटंकी।*

उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश दुनियां के पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। प्रदेश वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में एक आदर्श गंतव्य बनकर उभर रहा है।

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड पर्यटन और मांगल डॉट कॉम द्वारा एक स्थानीय होटल में आयोजित मंत्रमुग्ध शादियाँ थीम पर आधारित वेडिंग कांक्लेव के आयोजन अवसर पर पर कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न पर्यटन गतिविधियों के साथ-साथ प्रदेश को एक आदर्श विभाग गंतव्य के रूप में विकसित करने का लगातार प्रयास कर रही है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग और मांगल डॉट कॉम द्वारा आयोजित यह वेडिंग कांक्लेव निश्चित रूप से प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभारने के साथ-साथ देश के लोगों को यहां शादी के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ-साथ यहां का नैसर्गिक सौंदर्य, जलवायु, संस्कृति और आतिथ्य सत्कार ऐसे कई कारण हैं जो शादियों के लिए विशेष अवसर प्रदान करते हैं। विवाह के लिए यहां पर विश्व स्तरीय होटल, लग्जरी रिजॉर्ट, होमस्टे और कई ऐतिहासिक स्थल हैं जहां पर आप और आपके मेहमानों के लिए आरामदायक और लग्जरी सुविधाएं हैं।इसलिए उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में सबसे उचित एवं सुरक्षित स्थान है। इतना ही नहीं इस प्रकार के आयोजनों से एक और जहां प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी वहीं दूसरी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

श्री महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के बाद सरकार द्वारा उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन हेतु अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहे हैं। हमारे प्रदेश में त्रियुगी नारायण जैसा पौराणिक वेडिंग डेस्टिनेशन है जहां पर भगवान शिव-पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ था। इसके अलावा जिम कॉर्बेट, नैनीताल, कौसनी, भीमताल, मसूरी, देहरादून, ऋषिकेश और लैंसडाउन आदि अनेक वेडिंग डेस्टिनेशन भी हैं।

श्री महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन एक खूबसूरत सपने के सच होने जैसा है। उत्तराखंड में आयोजित इन्वेस्टर्स सबमिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को ‘वेटिंग इंडिया’ मुहिम पर चलने की बात कहते हुए देवभूमि उत्तराखंड को एक बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बताते हुए यहां शादी के आयोजन करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर रीवा महाराज पुष्पराज सिंह, मोहिना रावत, पर्यटन विभाग के निदेशक सुमित पंत, ऋतुराज खन्ना, रितिका राठी, रोमिल शाह, मौसमी पाल, प्रणय शाह, निधि सबलोक, सिद्धार्थ एस.कुमार, गौतम वल्ली, राहुल सक्सेना, तरुण जुयाल, पार्थ गर्ग, संजय शर्मा, संदीप साहनी, विजय भाटी, विजय बिष्ट, अनुमोद शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}