Digital MediaMediaNewsNewspaperStateStatesTelevision & DigitalTv MediaUttarakhandWeb
Trending

मानसून सीजन के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल समस्त तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित

  • मानसून सीजन के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी के निर्देशन में समस्त तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कन्ट्रोल रूम के नम्बर आम जनमानस के बीच प्रसारित करने को कहा है, ताकि आपदा के समय सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित बरसात में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत सड़क मार्ग, झील जल स्तर, सिंचाई नहर, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाये हुए। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर वाट्स ग्रुप में तत्काल सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश दिये है, ताकि सभी विभाग समन्वय बनाकर तत्काल समस्याओं का समाधान कर सकें।

किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में किसी के भी द्वारा जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर-01376-234793, 233433 टोल फ्री नं. 01376-1077, मोबा.नं.-8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 तथा तहसील स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बरों मदननेगी/प्रतापनगर दूरभाष नम्बर 9258654564, बालगंगा/घनसाली 8267013524, गजा 8126194742, देवप्रयाग 01378-266004, कीर्तिनगर 01370-260045, नरेन्द्रनगर 8171431255, धनोल्टी 8273051016, नैनबाग 9119748516, जाखणीधार 9627961057, टिहरी 8445308195, पावकी देवी 8077023387, कण्डीसौड़ 7037886114 पर सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}