आज कलेक्ट्रेट सभागार देहरादून में जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, एसडीएम सदर हरगिरी, अतरिक्त एसडीएम शालिनी नेगी एवम अन्य कई विभागीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए। सुनवाई के दौरान सड़क, गड्डे, पानी जमा होने की समस्या के साथ ही जमीनी विवाद, दाखिल खारिज, जमीन कब्जा, एमडीडीए से संबंधित मामले और नगर निगम छेत्र में कूड़े का सही समय और तरीके से उठान नहीं होने आदि की समस्याओं को लेकर लगभग 108 शिकायते प्राप्त हुई। कई शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया।
जल भराव की समस्या जहा पूरे शहर में दिखाई दे रही है जिसने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता और पोल खोल कर रख दी है। श्यामपुर कार्मन स्कूल के आगे सड़के टूटी हुई है और तालाब बना हुआ है, कई वाहन क्षतिग्रस्थ हो रहे और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे। रिसपना पुल, बंजारावाला, टर्नर रोड, नेहरूग्राम आदि छेत्रो की सड़को का बुरा हाल है। सिर्फ छेत्र ही नहीं जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट दरवाजे के सामने बारिश का पानी जमा हो रहा, जो कि सही ढंग से पतनाला न लगने के कारण टीन शेड से पानी अंदर की तरफ आ रहा है, घंटा घर, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक व रेलवे स्टेशन की टूटी फूटी सड़के और पानी का जमावड़ा किसी हादसे का इंतजार कर रही है और शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों को धत्ता बता रही है।