डीएम धामी सरकार की – चल रही TSR की? 2009 से नहीं मिल पाई जेसीबी तहसीलदार को इस अवैध अतिक्रमण हटाने को!
*क्या ऐसे ही बन गया ये आईएएस व आईपीएस दम्पत्ति सैंकड़ों बीघा धामी और बेनामी सम्पत्ति का स्वामी?*
कब खत्म होगा इस चौदह वर्षीय अतिक्रमण का वनवास?
*उल्टा चोर कोतवाल को डांट, खुद खेल रहा महाखेल और बार बार झूठी शिकायतें कर भटका रहा शासन प्रशासन का ध्यान!*
सहस्त्रधारा रोड स्थित धनौला में गोल्डन फारेस्ट (फिनकैप) की प्रतिबंधित जमीन पर हो रही धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग – फंसा कर लूटे जा रहे अनजान!
*जीएमवीएन व वन विभाग की उदासीनता से कालीराव नदी बनी नाली और कब्जाई वन सम्पत्ति!*
1995 में बिकी गोल्डन फिनकैप की जमीन का खेल हुआ शुरू 2006 से और भुनाना शुरू किया 2008 से, कर दिये करोड़ों के वारे न्यारे?
*कैसे और किसके दबाव में हो रही हैं इनकी प्रतिबंधित रजिस्ट्रियां?*
*कहीं की जमीन, कहीं पर जा रही है बेची*
खनन जुर्माने के साढ़े तीन करोड़ का किसने लगाया सरकारी राजस्व को चूना?
*…आखिर क्यों कतरा जाते हैं इस प्रभावशाली आईएएस के दबाव में जिला प्रशासन व पीसीएस अधिकारी?*
…इस राहुल, प्रशान्त और तलवार की तिकड़ी पर किसका है संरक्षण जिसके आगे धामी का धाकडपन बेअसर!
*ऐसे ही तो वस गयी बस्ती गोल्डन की सैंकड़ों बीघा जमीन पर, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उडा कर!**मामला यह 10-12बीघा जमीन का ही नहीं बल्कि खेल है 40-50 बीघा जमीन की अवैध प्लाटिंग का?