BiharCityDelhiDigital MediaEditorialHimachal PradeshMadhya PradeshMagazineMaharashtraMediaNationalNewsNewspaperPoliticalPrintStateStatesStory/articlesTelevision & DigitalTv MediaUttar PradeshUttarakhandWeb
Trending

मोदी मैजिक खत्म विपक्ष हुआ बहुत मजबूत

भाजपा की बेजती करने के बावजूद प्रियंका राहुल की मेहनत ने जिताया गठबंधन को

एनडीए यानी भाजपा सहित 40पार्टियों का गुलदस्ता की इस हालत और इंडिया गठबंधन यानी 36पार्टियों का समूह के जीत और  शानदार प्रदर्शन पर बिलकुल भी दुख नहीं है, जैसा की कुछ लोगो को हुआ लेकीन महिलाओं और युवाओं के कंधे के सहारे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव भाजपा ने जीता लेकिन 10वर्षो में यही युवा जब बेरोजगारी की चपेट में आई तो कुछ युवा चैत गई, हालाकि महिला वोटर्स महंगाई के बावजूद भाजपा का साथ देती नजर आए। वही युवा वर्ग और धर्म व जाति के लोग नाराज दिखे फिर ये तो होना ही था। भाजपा की बेजती करने के बावजूद प्रियंका राहुल की कड़ी मेहनत ने जिताया गठबंधन को और साथ दिया अखिलेश, तेजस्वी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे ने, नीतीश कुमार को आज लगा होगा कि अगर इंडिया गठबंधन में ही आज जुड़े रहते तो शायद प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार होते। हालाकि वे अति महत्वकांक्षी है और कब पलट कर फिर पलट जाए तो, कोई बड़ी बात नहीं।

मॉडल का कैरियर खत्म करने वाले प्रधानमंत्री खुद मॉडलिंग, बड़ी बड़ी बाते, बड़बोलेपन के साथ ही खुद को सबसे ऊपर, भगवान और दूसरे ग्रह के प्राणी समझने लगे, अहंकार और ओवर कॉन्फिडेंस से सबको एक ही चाबुक से हांकने की कोशिश ले डूबी, सिर्फ ये खुद स्वयं सेवक संघ और भाजपा के लोग भी नाराज रहे। दूसरी पार्टियों और सरकार को तोड़कर अपनी सरकार बनाने, अन्य दलों के नेताओं पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इलेक्नेशन कमीशन जैसे कई संस्थाओं का दबाव व दुरुपयोग कर अपनी पार्टी में एडजस्ट करना, नेताओ की हॉर्स ट्रेडिंग, इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर और पूरे देश के व्यापारियों को छोड़ कर सिर्फ अंबानी- अडानी और चंद अन्य व्यापारियों के हितेषी मोदी, अपनी वाह वाही करवाने वाली राजा की तरह नजर आई। फिर भी योजना को शानो शौकत से लॉन्च करना और खुद वीवीवी आई की तरह ढोल पिटवाना या दूसरे समुदाय सिर्फ चिडाने के लिए ईशापूर्ण कार्यवाही और किसी भी कार्य को करने के लिए अपने बचपन का शोक और सपना बताना, ऐसे में जनता कबतक आपके शौक पूरे करेगी साहेब। कैमरे के शौकीन, 5/7 कैमरा लगवाकर हर एंगल से फोटो और विडियो शूट, कंदराओ और गुफाओं में, फ़ौज के अंदर समुद्र के अंदर तपस्या की वीडियो फोटो शूट करवा कर दिखावा और आमजन एवम भगवान को ही छलने का प्रयास जैसा है जिसे आमजन ने नेगेटिव इंप्रेशन की तरह चुनाव में लिया ।

इमोशनल कार्ड कुछ समय तो चलता है पर जनता को जब समझ आ जाती है तो उसे हमेशा बेवकूफ नही बनाया जा सकता। फिर कितने अच्छे काम आपके कार्यकाल में किए गए हों और जनहित में में ही क्यों न हो सब गौण हो जाते है । विपक्ष को पप्पू साबित करने के अरबों रुपया खर्च करना और उन्हें हल्का समझने की भूल करना।

खुद सम्राट और बादशाह के तरह रहने के बावजूद राहुल और अखिलेश को यूपी के दो शहजादे लूटने निकले है और ये भैंस खोल कर ले जाएंगे, ये महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेंगे और मुजरा करने जैसी ओछि टिप्पणी कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराने के अलावा अपनी पार्टी का भी मोदी ने जबरजस्त नुकसान किया है। क्योंकि आवाम को कुछ देर के लिए आपके जादू का झूठा दिलासा तो मिला पर इस बार जल्द ही वो आपके बाते और चाले समझ गई और खिलाफ वोट कर सबक सिखाया। 100साल पुरानी पार्टी को खत्म करने की ओर निकले प्रधानमंत्री,जनता को मोदी की बाते रास नहीं आई। मोदी युग अब ढलान की ओर है।

बे ईमान राजनेता कभी भी अपने फायदे के लिए किसी दल के भी साथ जाकर सरकार बना सकते हैं। पूर्ण बहुमत आने के बावजूद, सरकार नही बन पाती खासकर लोगो का विश्वास खोने, वोट शेयर घटने मुनाफा गिरने और खुद को असुरक्षित महसूस किया तो नेता का चरित्र कुछ करवा सकता है। आपने गोवा में भी तो यही किया था न, ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो जाए तो समझ लें कि जो बोया था वही काटना भी पड़ेगा एक दिन।जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से खाए।

4बड़े मंत्रियों का चुनाव हारना, आपका वोट अंतर में कमी, शतरंज में एक प्यादे से अमेठी में स्मृति ईरानी का डेढ़ लाख वोटो से हारना और यूपी में एनडीए का पतन क्या इशारा करता है कि मोदी का दौर और मैजिक खत्म होने की कगार पर है,भले ही एनडीए की सरकार बन जाए पर अस्थिरता की स्तिथि तो इस बार बनी रहेगी। और विपक्ष इस बार सरकार बनाएगी सतर्कता के साथ अपनी घोषणाओं और युवा के हित में बेहतरीन प्रदर्शन, महंगाई, जीएसटी, अग्निवीर जैसे आवाम के मुद्दे पर काम कर खुद की पार्टी को मजबूत कर सकती है। फिलहाल 2024 में ग्रह सितारे किस दिशा चलेंगे और कब राजनेतिक ऊंट करवट बदलेगी अभी भविष्य के गर्भ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}