
दून कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का वर्काचुअल कार्यक्रम अपने परिसर में किया गया जहां सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया। जहां किसानों व आड़तीयो ने पीएम मोदी को डिजिटल माध्यम से सुना। मंडी सचिव अजय डबराल से साक्षात्कार कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ साथ मंडी के कार्य एवं भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। किसानों ने भी कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पीएम किसान निधि की राशि प्रत्येक किसान के प्राप्ति को नकाफी होने के बावजूद सराहनीय कदम बताया, तिमयाली ग्राम के किसान महादेव भट्ट जो हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में प्रधान भी निर्वाचित हुए ने पहाड़ में कृषि संबंधित दुश्वारियों को उजागर किया। उक्त कार्यक्रम में मंडी सचिव अजय डबराल, वार्ड 76, निरंजनपुर की पार्षद पूनम पुंडीर, पार्षद सतीश कश्यप, मंडी निरीक्षक हरीश कोहली, प्रीतम डिमरी, पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, रजत, प्रवेश, यदुवीर, बबीता, ऋतु, स्नेहलता, चतर रावत, हरिदास आदि उपस्थित रहे।