
मोदी सरकार ने अपने भक्तों के लिए रामनवमी का शानदार तोहफा दिया है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों को अब घरेलू गैस सिलेंडर में 50रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यह बढ़ोतरी उज्ज्वल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए भी लागू होगा जो आज रात 12बजे बाद लागू हो जाएगा। जल्द पेट्रोल डीजल के दामों में भी हो सकती है हालांकि 2रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी अभी सिर्फ तेल कंपनियों के लिए लागू किया है। जल्द ही यही रामनवमी का तोहफा आमजन के लिए लागू कर सकती है तेल कंपनिया।
Good https://is.gd/tpjNyL