
राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के परिपेक्ष्य में 23 मार्च को *जन सेवा दिवस* उत्सव के रूप में मनाया । कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। राज्य की सभी 70 विधानसभा में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जन सेवा दिवस पर वृहद बहुउदेशीय एवं चिकित्सा शिविर के साथ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले* ”जन सेवा”* कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार देर सांय को सचिव सूचना शैलेश बगोली, जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर सचिव सूचना बंशीधर तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं सीडीओ अभिनव शाह ने संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य पंडाल, विभागीय स्टाल, टैंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने व्यवस्था से जुड़े नोडल अधिकारियों को जनता की सुगमता के हिसाब से विभागीय स्टाल एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक लोकगीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जय भारत, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, एसडीएम कुमकुम जोशी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य नोडल व सहायक अधिकारी मौजूद रहे।