नमस्कार
सदगुरु साई नाथ की कृपा और श्रीमन नारायण के आर्शीवाद से सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों, शहरवासियों,गांववासियों को परिवार सहित अंग्रेज़ी नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए एवम बधाई-
# 2024 की विदाई ओर 2025 का वेलकम सिर्फ तारीख बदलने का सीमित रहेगा या फिर बदलेगी आपकी हमारी किस्मत, मेहनत व ईमानदारी हर चीज ओर बात के प्रति, को कितना तैयार है हम।
# उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के अमर शहीद आंदोलनकारियों, देश के अन्नदाता किसानों के बलीदान एवम शहीद सैनिकों को शत शत नमन एवम भावभीनी श्रद्धांजलि।
# बेहद दुखद कि उत्तराखंड की कोई भी सरकार पिछले 24 सालो में शहीद आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित नहीं कर पाई।
# उत्तराखण्ड राज्य की आम जनता के हित में भू कानून (हिमाचल प्रदेश के तर्ज पर) व मूल निवास 1950 लागू करना ही अमर शहीद आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
आधे अधूरे ओर राजनैतिक लाभ अथवा स्वहित में भू कानून न बने।
# प्रदेश हित में वर्ष 2000 के पश्चात रजिस्ट्री व दाखिल खारिज की गई भूमि को 30वर्ष का लीज रेंट घोषित करें सरकार।
# अगर किसी की मदद से आपके जीवन में जरा भी खुशी मिली हो या बुरे वक्त में कोई मदद मिली हो ….
….तो अपने शेष जीवन में कम से कम 5लोगो की निस्वार्थ भाव से, बिना लालच, पैसा, व्यापार व मुनाफा देखे मदद जरूर करना और
# ये चेन हमेशा बनी रहे,
यही प्रभु की सच्ची सेवा होगी।
लोकतंत्र के महापर्व में बड़ चड़ कर हिस्सा ले अपना कीमती वोट अवश्य डाले लेकिन, किसी भी जाति, धर्म या नेता के नाम पर नहीं, बल्कि, स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार, महंगाई, सुरक्षा, सड़क, पानी या बिजली के नाम पर और हवाई नेताओ और दलबदलु नेताओ को हरा कर उन्हे सबक सिखाए ताकि जनता को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करने वाले, लोकतंत्र की हत्या और आमजन से विश्वासघात का दंड अवश्य दे। 100% मतदान करे भले ही इन नेताओ के खिलाफ नोटा बटन दबा कर अपना रोष प्रकट करे।
उपरोक्त कथनों पर गौर करें जरूर बहुत कुछ बदलेगा आने वाले वर्षों में
अंग्रेज़ी नव वर्ष के शुभावसर पर परमपिता परमेश्वर श्रीमन नारायण का पूरे देश, प्रदेश, शहरों व गांवों में आपको व आपके परिवार को हमेशा सभी परेशानी व मुसीबतों से दूर रखे साथ ही सबको निरोगी, स्वस्थ, धन धान्य से परिपूर्ण, खुशहाल व सुरक्षित रखे-
🌹🌸💥🎄🍀💐🌹
Happy New Year
🌹💐🍀🎄💥 🌸🌹-
🇮🇳Rajnish K Sharma🇮🇳
Writer- Producer- Director & Snr. Journalist
(Print & Tv Media),
Media Mirror,
The Media Club,
Media Park,
R series (Audio- Video)
Aar Cube Productions
(A Film Division)
Rishikalp Foundation
CID Organization
NOTE:-
सावधानी बरतें – मास्क, सेनिटाइजर, हैंडवाश, फुल स्लीव्स कपड़े और दूरी का ध्यान रखें, कोविड हो या डेंगू का डंक अभी गया नहीं है नए नए रुप बदल कर हमारे बीच ही घूम रहा है।
Life is Precious, So Please take Care.
Jindgi na milegi dobara