
ब्रह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से हरियाली तीज महोत्सव लक्ष्मी नारायण मंदिर औली रोड रायपुर में माना है मनमोहन शर्मा अध्यक्ष के माध्यम से जानकारी दी की आज मैं 3:00 बजे हरियाली तीज महोत्सव लक्ष्मी नारायण मंदिर होली रोड रायपुर में एकत्र हुई और झूला डालकर झूला झुलाया महिलाओं ने और एक दूसरे को बहुत-बहुत बधाई दिया सभी ने हरी हरी साड़ी पहनकर और 16 श्रंगार कर अपने आप को तैयार कर तीज के गीत गाए गए और सभी ने नृत्य कर तीज महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया यह संसार पर चार्ट पकौड़ी गुलाब जामुन ठंडाई कोल्ड ड्रिंक गोलगप्पे कल लुप्त उठाकर सभी ने तीज पर बधाइयां दिए इस अवसर पर मनमोहन शर्मा उमाशंकर मनोज शर्मा प्रतिमा शर्मा शशि सुनीता अनीता राखी शीला मीणा रानी उषा मधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे