
अगला चुनाव मोदी गुजरात से ही लड़ने वाले हैं अमित शाह बोल चुके जबतक मन करेगा बैठे रहेंगे पीएम बन कर, पर भले ही कब्र तक क्यू न लटक जाए,मार्गदर्शक मंडल का सदस्य नहीं बनना साहेब को, ऐसे ही मौज काटने को मिल रहा आमजन की जेब काट कर,अभी सिर्फ नकेल डाली है 2024 में 2025 आने से पहले जिसे कसा भी जा सकता है फिलहाल तो फ्लोर टेस्ट मैनेजमेंट की तैयारी चल रही, साहेब को neet परिक्षा भी तो पास करनी है ग्रेस मार्क्स के साथ, हालाकि इसबार मोदी की सरकार 3.0 नहीं है बल्कि एनडीए 1.0 की सरकार है। और साहेब जब से सम्राट के कुर्सी पर बैठे हैं,बैठते ही महंगाई चरम पर पहुंच गई और बाबा जी हिमालय की ओर जाने की बजाय विदेश यात्रा पर निकल आए।