- एक बार फिर आ सकती हैजुमलो की सरकारईवीएम, आईटीडी, सीबीआई, इलेक्शन कमिशन पर
रहेगा सारा दारामदार
अबकी बार
भाजपा 400 पार
2024 के बाद
युवा रहेगा बेरोजगार
मंहगाई बढ़ेगी अपार
पेट्रोल 130 पर
गैस होगा 1500 पार
क्या होगा I.N.D.I.A का
हर मुद्दा बेकार
सीजेआई ने कर दीया धमाल
जनहित में खोल दी पोल
उजागर हुआ महा घोटाला
पार्टी इलेक्ट्रोरल बॉन्ड की
जो जरिया बना धन्ना सेठों को
टेंडर पूर्व, ठेका का घूस
क्या गारंटी मोदी की यही
चंद अमीरों को और अमीर व
गरीबों मिटाने की,
किसान सड़को पर
एमएसपी से व
पेपर लीक से युवा
कर रहे आत्महत्या
दोनो हो कर के मजबूर
क्या अब फिर होगी वसूली
आमजन से अदृश्य टैक्स की,
VAT, GST, फालतू चार्जेस
व जनधन से कर रहे हैं ऐश
आमजन से कर के वसूली
हो रहा खरीद फरोख्त
बिक रहे हैं जनसेवक नेता और
अपने मित्र उद्योगपतियों के
माफ हो रहे हैं कर्ज
70 साल पर भारी पड़ा
10साल का जनादेश
मंदिर मस्जिद व सोशल मीडिया पर
भटक रहा है देश
राज्यो की सरकारें तोड़
जोड़ रहे जनादेश
भाजपा वाशिंग मशीन में
मोदी पाउडर से सफेदी की
गारंटी पा कर हुए,
गंगाजल सा शुद्ध बनने को
स्वहित में नेता, बदले है पाला
कर के अपमान जनादेश का
मतलब परस्त व भ्रष्टाचारी अनेक
भारतीय जनता पार्टी बनी अब
भ्रस्टाचार युक्त- जनता कांग्रेस पार्टी
बाकी दल हुए भ्रस्टाचार मुक्त
पर भाजपा हुई भ्रष्टाचार युक्त
अंबानी अदानी का जेब भरकर
बेच डाला आधा देश,
जो करते व्यापार मनमर्जी का
पीस रहा है आमजन व देश
नाम बदलकर पुराने काम का
ढोल बजा किया मदहोश
विपक्ष विहीन सरकार
बनाकर होंगे तानाशाह
ऐसे ही तो बदलेगा देश
तब रोएंगे देशवासी तो क्या जब
राजनेतिक चिड़िया चुग जायेगी खेत
नेताओ की ढुंगा मस्ती पर
जरूर करे सब वोट,
चोट करो अब वोट की
बच जाए संविधान हमारा
और सबक सिखाए देश
न्यूज चैनल हुए अब बंद देखना
सब में चल रहा
एक ही संदेश
दिख न रहा जनहित का मुद्दा और
न ही चले समाचार विशेष
उनके दल के आका और लाला मिले
चला रहे फालतू डिबेट
देश नही ही बपौती किसी की
अब दे भी दो संदेश,
चूक गए तो पछताओगे
फिर न हो पाएगी भरपाई
न आए पसंद कोई तो
दबा आओ नोटा
पर करो जरूर वोट
जीते उम्मीदवार वही सिर्फ
लड़े चुनाव जो खुद के दम
दूसरे के नाम पर लड़े जो
बिके वो बार अनेक
चरण वंदन से पाए टिकट और
किसी के नाम से नैया हो पार
फिर बने ये कैसी सरकार
संविधान का गला घुटे जहा और
आमजन का मरे हक
फिर ये कैसी और किसकी सरकार
- बोलो जय श्री राम