PM बनना जरूरी नहीं,
महत्वपूर्ण होता है विरोधी को सत्ता से दूर रखना…
कांग्रेस चाहे तो TDP, JDU व अपने सहयोगियों को
सभी महत्त्वपूर्ण मंत्रालय देकर
BJP को सत्ता से बेदखल कर सकती है?
कांग्रेस को बड़ा दिल करते हुए
TDP, JDU व अपने सभी सहयोगियों को
PM समेत सभी बड़े मंत्रालय देकर ये काम कर सकती है,
ये काम बीजेपी भी कर सकती है…
लेकिन इसबार बीजेपी जिद्द में है मोदी की हैट्रिक के लिए और इसी जिद्द का लाभ उठाते हुए कांग्रेस ये कार्य कर सकती है…अगर कांग्रेस को सच में राजनीति करना है तो महत्वपूर्ण है विरोधी को सत्ता से दूर रखना…
सत्ता में रहेंगे तो ED आदि का संचालन आप करेंगे,
सत्ता में जो रहेगा उसके साथ अन्य दल आदि भी जुड़ेंगे,
अगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया तो
जिस दिन NDA की सरकार बनेगी
उसके कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस के कई सहयोगी दल
NDA की शोभा बढ़ा रहे होंगे…