DelhiDigital MediaMediaNationalNewsNewspaperOutdoorPoliticalPrintProductionTv MediaWeb
Trending

एनडीए 3.0 सरकार की शपथ ग्रहन

अंततः एनडीए की सरकार बनना अब तय हो गया है नरेन्द्र मोदी को एक फिर और तीसरी बार विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सभी घटक दलों को एनडीए सरकार 3.0 में मंत्री पद दिया जाएगा। सबसे अधिक खतरा नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू से भाजपा को था अगर ये छिटक जाते तो फिर एनडीए की सरकार नही बन पाती। लेकीन मोदी दोनो के साथ सहमति बनाने मे प्रयास रहे और टीडीपी को ही 5मंत्री और 1 लोक सभा अध्यक्ष मांगा जबकि कई भारी महकमे नीतीश के पाले में जा सकती है। एनडीए की हुई बैठक में आज संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी को चुना गया जिसका प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा फिर नीतीश कुमार और चन्द्र बाबू नायडू सहित सभी घटक दलों के नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

उसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सम्मुख राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। राष्ट्रपति मुर्मू ने 9जून शाम 7.15 बजे सपथ ग्रहन का समय दिया। इन सब के बाद नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, लाल कृष्णा आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के आवास पर मुलाकात करने गए।

एनडीए 3.0 सरकार की शपथ ग्रहन की तैयारी अब जोरो पर है। वही विपक्ष इस सरकार को जल्द ही 1से 6 माह के अंदर ही गिरने की बात कर रहा है और मध्य अवधी चुनाव की ओर बढ़ते देख रहा है। इंडिया गठबंधन खुद को वेट एन वॉच के मोड पर चला रही है। बाकी सब तो अभी भविष्य के गर्भ है सो, हम कुछ नही कहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}