उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का खाता नहीं खुला, भाजपा 5,7,29 और 4 सीट क्रमश जीत ली है।
कांग्रेस ने बेहतरीन स्ट्राइक रेट बड़ाया है, अहंकार, मंहगाई और बेरोज़गारी पर करारी चोट की है आम जनता ने। इंदौर में आमजन ने रिकॉर्ड मत 90000से ज्यादा नोटा का बटन दबाना पूर्व सरकार से असंतुष्ट दिखे, हालाकि भाजपा के लालवानी 11लाख से अधिक मतों से विजयी हुई। उत्तर प्रदेश इंडिया गठबंधन 41 से अधिक सीट जीत रही है, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन का शानदार प्रदर्शन, और टीएमसी 31 के लगभग सीट जीत रहे, ये मोदी की हार है जो मुद्दो के बजाय भैंस, मुजरा, मंगलसूत्र पर और सिर्फ मैं मैं करते रहे इसी का खामियाजा भाजपा को हुआ और आमजन ने मोदी सरकार को नकार दिया। राहुल गांधी पर आम जन ने भरोसा जताया है। सारे दलाल मीडिया की एक्जिट पोल फेल हो गई और हमारे एक्जिट पोल के आंकड़े लगभग बराबर है और आज की मतगणना रिजल्ट से टेली हो रहा है। ऊपर दिए आंकड़े हमारे न्यूज पोर्टल से मिलान करे।