
गणतंत्र दिवस–2026 को जनपद में गरिमा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाने हेतु प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समारोह के सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन को लेकर विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देशित किया कि 26 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे जनपद के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाए। साथ ही 25 एवं 26 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी राजकीय भवनों व कार्यालयों में एलईडी एवं कम वोल्टेज बल्बों से विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी की सायं तथा 26 जनवरी की प्रातः नगर निगम कोटद्वार व श्रीनगर, नगर पालिका पौड़ी व दुगड्डा तथा नगर पंचायत जौंक, सतपुली एवं थलीसैंण के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही नगरों में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने जानकारी दी कि जनपद स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे कंडोलिया मैदान, पौड़ी में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सामूहिक ध्वजारोहण, पुलिस एवं होमगार्ड की परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों की प्रस्तुतियां होंगी। संस्कृति विभाग द्वारा वनाग्नि, आपदा प्रबंधन, मानव–वन्यजीव संघर्ष एवं ऐतिहासिक आपदाओं से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
बैठक में कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं आपसी समन्वय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीओ तुषार बोरा, जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





