CityDefenceDigital MediaE-paperMediaNewsNewspaperSocialStateUttarakhandWeb
Trending

एनएसएस शिविर में जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में तथा अपर जिलाधिकारी महोदय (वित्त एवं राजस्व), देहरादून के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 03 जनवरी 2025 को एम.केपी. इंटर कॉलेज, देहरादून के द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर के स्वयं सेवियो हेतु आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस (NSS) के 33 स्वयंसेवी विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफ को आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मास्टर ट्रेनर श्री राजू शाही, श्री सुशील सिंह कैंतुरा एवं श्री मोहित सिंह द्वारा विद्यार्थियों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, अग्निकांड, वज्रपात, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी (Evacuation) एवं आपदा के समय अपनाए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों के संबंध में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा के प्रति जागरूकता, तत्परता तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता का विकास करना रहा। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन सिंह द्वारा कैंप में आपदा प्रबंधन विभाग जिला प्रशासन देहरादून से टीम को भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) महोदय का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}