CityDigital MediaHealthMediaNewsNewspaperPrintSocialStateUttarakhandWeb
Trending

एम्स ने किच्छा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 125 मरीजों की हुई जांच।

श्रमिकों का उपचार और जरूरतमंदों को बांटी निःशुल्फ दवा

ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में निर्माणाधीन एम्स के सेटेलाईट सेन्टर में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा विशेषज्ञों ने श्रमिकों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की।

संस्थान के डिपार्टमेन्ट ऑफ टेलिमेडिसिन एवं बायोइन्फोर्मेटिक्स विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में एम्स के चिकित्सा विशेषज्ञों ने नेत्र परीक्षण, श्वास और त्वचा रोगों की जाचें करने के अलावा श्रमिकों में खांसी-बुखार आदि लक्षणों की जांचें की और जरूरत मंदों को आवश्यक दवा वितरित की। शिविर में मौजूद संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने भी स्वयं श्रमिकों और उनके बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। संस्थान के टेमिलमेडिसिन विभाग के प्रशासनिक प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि शिविर में जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग और त्वचा रोग सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने 125 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि किच्छा में एम्स ऋषिकेश का सेटेलेटाईट सेन्टर निर्माणाधीन है। इस प्रोजेक्ट में संबन्धित कंपनी के कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग भी कार्यरत हैं जिनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। शिविर में डाॅ0 पवन प्रसाद, डाॅ0 किरन बाला, डाॅ0 आशीष सहित पीपीएस विनीत कुमार सिंह, डाॅ. विवेक सिंह मलिक, शुभम सिंघल, नेमिचंद और धीरज आदि मौजूद रहे।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किच्छा पंहुचकर एम्स के निर्माणाधीन सेटेलाईट सेंन्टर का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से योजना की भौतिक प्रगति की जानकारी हासिल कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संस्थान के अधीक्षण अभियंता ले0 कर्नल राजेश जुयाल, अधिशासी अभियंता विद्युत महावीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}