
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार नई टिहरी में पीठासीन अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर 956 पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) नितिका खण्डेलवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपनी शंकाओं का समाधान कर लेने को कहा।उन्होंने कहा कि हमें आप सब पर पूर्ण विश्वास है और हर परिस्थिति में प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है आप सभी अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। चुनाव कार्य के मध्य किसी का आतिथ्य स्वीकार न करने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीआरओ एम एम खान, नरेश हल्दयानी, आईटीआई की प्रधानाचार्य पल्लवी चौधरी, ट्रेनर दीपक रतूड़ी व देवेंद्र भंडारी और जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल उपस्थित रहे।