CityCulturalDigital MediaDocumentary FilmE-paperEntertainmentEventsFashion & LifestyleFeature FilmsFilms & LifestyleMaharashtraMediaNationalNewsNewspaperSerialShort filmStateStory/articlesTv & EntertainmentTv MediaUttarakhandVideoWeb
Trending

उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट परिषद एवं एन एफ डी सी, मुंबई ने फिल्मकारों के आयोजित की शिविरल

उत्तराखंड के निर्माता निर्देशको एवं सीने जगत से जुड़े लोगों के लिए सुनहरी योजना

उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के साथ नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन मुंबई के अधिकारियों ने प्रदेश के निर्माता निर्देशको एवं फिल्मकारों के लिए एक सेमिनार आयोजित किया जिसमें उत्तराखंड के निर्माता निर्देशक डेलीगेट्स बनकर प्रतिभाग करते नजर आए जहां उत्तराखंड में फिल्म, लोकेशन, शूटिंग, फिल्म सिटी, फिल्म प्रदर्शित करने के लिए थियेटर्स, लाइन प्रोड्यूसर्स, क्षेत्रीय कलाकारों से संबंधित समस्याओं एवं मुंबई से आए निर्माताओं द्वारा उचित व ससमय भुगतान, शूटिंग एवं सब्सिडी के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं जानकारी का आदान प्रदान हुआ। उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट परिषद के सीईओ बंसीधर तिवारी, नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश भट्ट व रामपाल जी आदि के साथ ही मुंबई एन एफ डी सी के निदेशकों ने बारी बारी भारत सरकार के उपक्रम, सब्सिडी की श्रेणी, पात्रता व तरीकों के बारे में स्लाइड प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई।

डेलीगेट्स के रूप में उत्तराखंड के कई निर्माता निर्देशको ने उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रवीर गायत्री, सतीश शर्मा, जय प्रकाश पंवार, प्रदीप भंडारी, शिव पैनाली, रजनीश के शर्मा, मुकेश कुमार, शिरीष डोभाल, विक्की योगी, दर्शनलाल चानना, अनुज जोशी व गोपाल थापा आदि अन्य कई लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}