
मीडिया प्रभारी रजनीश के शर्मा के अनुसार भारी वर्षा के बावजूद योगाचार्य अरुण कुमार ने गांधी पार्क में आज प्रातः साढ़े पांच बजे से प्रारंभ किया योग शिविर। इंद्रदेव की कृपा और आशीर्वाद भारी बरसात होने के बावजूद अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा योगाचार्य अरुण कुमार जी के सानिध्य में योग शिविर का दीप प्रज्वलित कर तथा भगवान परशुराम जी के चित्र पर प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हुए शुभारंभ किया।
इस अवसर पर और शिविर के प्रथम दिवस पर योगाचार्य अरुण कुमार ने आए हुए सभी का आभार जताया और कहा आपने भारी वर्षा में आकर अपने जीवन को बचाने के लिए और अपने बीमारी को कंट्रोल व समूल नष्ट करने के लिए योग प्रशिक्षण का महत्व समझाया। योगाचार्य अरुण कुमार ने विभिन्न रोगो के उपचार के लिए कौनसा योग क्रिया से लाभ मिलेगा, की पूर्ण जानकारी दी। योगाचार्य अरुण कुमार ने आगे जानकारी दी कि योग जीवन जीने की कला सिखाता है। योग से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक समृद्धि को प्राप्त करता है। अगर व्यक्ति अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को अपना ले तो जिंदगी में कभी बीमार नहीं परेशान नहीं करेगी। योग को अपना कर सभी प्रकार के शारीरिक मानसिक और अध्यात्मिक कष्टों से बचा जा सकता है।
आचार्य जी द्वारा प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति, ताड़ासन बटरफ्लाई व अन्य योगासन आदि का योगाभ्यास करवाते हुए उसके लाभ से अवगत करवाया। जिसके करने से मनुष्य को हार्ट, मस्तिष्क व स्वांस आदि की बीमारियों में लाभ होता है। प्राणायाम और आसन एक ऐसा मूल मंत्र है जो भी जन मानस इस मंत्र को ग्रहण कर लेता है उसके दुख दरिद्रता खत्म हो जाती है।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनमानस को लाभ देने के लिए कार्य कर रही है योग शिविर का शुभारंभ इसी श्रृंखला की एक कड़ी मात्र है और आए हुए जनमानस एवम् योग गुरु अरुण कुमार जी का बहुत-बहुत साधुवाद, प्रणाम व अभिनंदन। अवसर पर कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि योग साधना एक ऐसी विधि है जो इसको अपना लेता है तो उसकी बीमारियों का निराकरण हो जाती है। इसी क्रम में आचार्य विपिन जोशी वैष्णो देवी गुफा मंदिर टपकेश्वर ने कहा कि जिन लोगों ने योग किया है वह आज स्वस्थ है और वह निरंतर योग करते हुए लोगों को प्रेरणा देते हैं। आप अगर योग करते हो तो आप भी ठीक हो सकते हो। इसी क्रम में सुधीर कुमार आर्य जी ने कहा की हम भी चाहते हैं कि हर व्यक्ति योग की शिक्षा को ग्रहण करें और अपनी बीमारियों को योग के माध्यम से खत्म करें। महासभा के महासचिव पंडित उमाशंकर शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा मानस को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया है। जिसमें कोई भी प्राणी योग शिविर में भाग लेकर अपने रोग को नष्ट कर सकता है।
योग शिविर में महासभा द्वारा अचार्य अरुण कुमार योगाचार्य, पंडित विपिन जोशी, श्री सुधीर आर्य, आदि को प्रतीक चिन्ह और सच्चे मनको की माला भेंट की ।
इस अवसर पर योगाचार्य अरुण कुमार, पंडित विपिन जोशी, पंडित लालचंद शर्मा, पंडित मनमोहन शर्मा, श्री सुधीर कुमार, राम सिंह कश्यप, पंडित दीपक ध्यानी, पंडित संदीप धूलिया, मनोज कुमार शर्मा, अवनीश कांत शर्मा, मंजू शर्मा, नीना शर्मा, महेश लोहानी, पीयूष गॉड, सुनील अग्रवाल, कल्याण चक्रवर्ती, पंडित उमाशंकर शर्मा, सोनू, ऋषिकल्प आश्रम एवं महासभा के समस्त पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।