CityDigital MediaE-paperMediaNewsNewspaperPrintStateUttarakhandWeb
Trending

अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित

मनमोहन शर्मा प्रदेश अधिवक्ता एवं संस्था के अध्यक्ष ने हिंदी पत्रकारिता के दिवस की शुभकामनाएं दी और पत्रकारों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय संपादक राकेश डोभाल, प्रशांत चौधरी, अर्जुन प्रसाद, संदीप रावत, अजय नौटियाल, उमाशंकर कुकरेती, शिवनारायण, श्रीवर्धन सिंह, रजनीश के शर्मा, शिव प्रसाद सती आदि को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित लालचंद शर्मा ने की और संचालन उमाशंकर शर्मा ने किया। अरुण बाला शर्मा ने कविता पढ़ कर सुनाई। मनमोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के द्वारा लिखी गई कलम से समाज को दिशा देने का काम किया है, जो आज कई वर्षों से हमारे पत्रकार बंधु अपनी सच्ची लगन और ईमानदारी से समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे है।

आज इस अवसर पर हमें गर्व है कि हमारे पत्रकारों द्वारा छोटी सी घटना से लेकर बड़ी घटनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है। हम सभी पत्रकार बंधुओ को वंदन करते हैं उनको साधुवाद और प्रणाम करते हैं कि आप समाज के सच्चे आईना है।

इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा में अखिल भारतवर्ष ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा भक्तों को शीतल दूध प्रसाद के रूप में वितरित किया। और साथ ही जानकारी दी कि 04 से 08 जून 2025 तक गांधी पार्क देहरादून में योगाचार्य एवं आयुर्वेदाचार्य अरुण कुमार के सानिध्य में योग के गुर को बताया जाएगा। जिसमें किसी भी प्रकार की बीमारी को योग के माध्यम से दूर भगाया जा सकता है और नारा दिया कि “करो योग, रहो निरोग”।

मनमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि यह योग शिविर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के माध्यम से निशुल्क लगाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिन हर प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए निःशुल्क  प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक उपचार तथा परामर्श दिया जाएगा।  जनमानस यदि  योग की विधि को सीख लेता है और वह योग विधि के अनुसार नियमित योग करता है तो उसकी बीमारी निर्मूल/ समाप्त हो जाती है।

इस शुभ अवसर पर राजीव महर्षि, लालचंद शर्मा, पंडित उमाशंकर शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, महेश कोठारी, अरुण बाला शर्मा, पीयूष गौड़, सुनील अग्रवाल, पंडित सनी, संदीप धूलिया, कल्याण चक्रवर्ती, संजय खंडोली, महेश कोठारी आदि प्रमुख से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}