
डीएम का जनता दर्शन, जन में जगाता सशक्त प्रशासन का एहसास
सालों से अधर में पड़े नाले के निर्दिष्ट प्रश्न पर बगले झांकते नजर सिंचाई अभियंताः अधीशासी अभिंयता सिंचाई तलब, रूका वेतन
1940 मालिकाना हक वाली निजी सम्पति का मामला, नगर निगम ने 03 दिन के भीतर निस्तारण की दी मौक पर अंडरटेकिंग
परिवार की आर्थिक तंगी, नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट ने सुलझाई निर्धन बालिका की शिक्षा की गुत्थी
भूमि विवाद समस्या को लेकर जन सुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति को ‘सारथी’ से पहुंचाया घर
जन समस्याओं का त्वरित समाधान, प्रशासन की प्राथमिकता- डीएम