जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु तैनात नोडल एवं सह नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि पारदर्शिता के साथ सुरक्षित निर्वाचन कराना सभी का दायित्व है, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आयोग की गाईड लाईन का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल सह नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया सभी अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी आरओ/एआरओ नोमिनेशन कक्ष के साथ ही नोमिनेशन व्यवस्था देख लें। उन्होंने निर्देशित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया जाए, जिससे निर्वाचन में गाईड लाईन के अनुसार समस्त व्यवस्था की जा सकें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेरिकेटिंग व्यवस्था देख लें तथा पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए सुरक्षा मानकों के अनुसार बेरिकेटिंग व्यवस्था कराए। साथ ही निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के गाईड लाईनों का अक्षरशः पालन करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 तीरथपाल सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह सहित समस्त आरओ/ एआरओ एवं नोडल, सह नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।