उत्तराखंड में बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ऊर्जा निगम के मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है।
आज पार्टी कार्यालय मे प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर राष्ट्रवादी प्रदेश रीजनल पार्टी की प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने पदाधिकारीगण के साथ एक बैठक आयोजित की।
सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि बिजली की बढी हुई दरों के चलते आम उपभोक्ता बेहद परेशान है। यूपीसीएल द्वारा लगातार अनाप-शनाप ढंग से बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसका विरोध किया जाना बेहद जरूरी है।
इसलिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के मुख्यालय बल्लीवाला चौक, कांवली रोड, देहरादून पर बढी हुई बिजली की दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि दिनांक – 19 सितंबर, बृहस्पतिवार समय : पूर्वाह्न 12 बजे , उत्तराखंड पावर कारपोरेशन मुख्यालय बल्लीवाला चौक, कांवली रोड, देहरादून मे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।