CityDefenceDigital MediaMagazineMediaNationalNewsNewspaperPoliticalStatesTv MediaUttarakhandWeb

*इंडिया गठबंधन व राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना करते पूर्व सैनिक*

कैप्ट बलबीर सिंह रावत ने कहा राहुल को संसद में 25वर्षों का अनुभव

कैप्टन बलबीर सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ, उत्तराखंड प्रदेश वक्तव्य दिया कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर गहरा दुख : व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और सहयोगी दलों की एकता पर खुशी जाहिर की है। साथ ही कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की बेहतर भूमिका के तहत उन पर भारत के भावी कुशल प्रधानमंत्री बनने की मोहर चश्पा कर दी है।

कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा कि कुछ तथाकथित लोगों ने राहुल गांधी पर झूठे और मिथ्या आरोप लगाकर उनके मनोबल को गिराने की असफल कोशिशें की है। जो अब पूरी तरह से बे असर हो चुके हैं। कैप्टन रावत ने देश मे उन तथाकथित लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि राहुल गांधी के पूज्य पिताजी हवाई जहाज के पायलट का पद छोड़कर आजाद भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे। तब लोगों ने कहा था कि हवाई जहाज का पायलट कैसे और किस तरह भारत का नेतृत्व कर पाएगा उन्होंने अपने कार्यकाल में देश का बेहतर संचालन व सही मार्गदर्शन व नेतृत्व किया तथा देश में सूचना और प्रौद्योगिकी के कर्णधार साबित हुए हैं।

कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने राहुल गांधी पर उंगली उठाने वाले फरिश्तों को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत के सांसद के रूप में 20/25 बरसों का अनुभव है तथा वे भारत की संसद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में बेहतर भूमिका निभा चुके हैं इस स्थिति में है। वह भारत के भावी प्रधानमंत्री पद के लिए देश मैं सबसे उपयुक्त और बेहतर उम्मीदवार है। कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने भारत की महान जनता से विनम्र अपील की है कि इस विश्वास और भरोसे के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व को भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप में सहर्ष स्वीकार करें। ताकि राहुल गांधी अपने पूज्य पिता स्वर्गीय राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}