
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि सीएम ट्रॉफी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का जनपद की सभी 75 न्याय पंचायतों में सफलता पूर्वक समापन हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में काफी बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को तत्काल क्रमशः 300, 200, 150 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जनपद की 06 विधान सभाओं में दिनांक 02 जनवरी से 10 जनवरी, 2026 के मध्य होने वाली विधायक ट्रॉफी की प्रतियोगिता का शुभारभ हो चुका है। इसके अन्तर्गत 02 जनवरी को देवप्रयाग विधान सभा में विधायक विनोद कंडारी ने और प्रतापनगर विधान सभा में विधायक विक्रम नेगी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में विधान सभा के अंतर्गत सम्मिलित न्याय पंचायत के विजेता प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा में प्रथम न्याय पंचायत की 01 लाख रूपये की धनराशि विधायक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही 500, 400, 300 की विजेता पुरस्कार धनराशि डीबीटी के माध्यम से खातों में दी जानी है।
आगे बताया कि इसी प्रकार सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ 16 जनवरी, 2026 से बौराड़ी स्टेडियम में प्रारंभ होनी है, जिसमें विजेता विधान सभा को 02 लाख रूपये की धनराशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी तथा 800, 600, 400 रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। आज शनिवार 03 जनवरी को धनोल्टी विधानसभा की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। वहीं 07 जनवरी को टिहरी, नरेंद्रनगर एवं घनसाली विधान सभा की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। तत्पश्चात सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। न्याय पंचायत से विधान सभा, सांसद खेल महाकुंभ तक की विभिन्न प्रकार की 24 खेल विधा प्रतियोगिताओं में युवा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।






