देहरादून के मेयर ने कभी भी देहरादून की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया — जोशी
आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महामंत्री एव पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में चल रहे जनसंवाद से जनसमर्थन कार्यक्रम के तहत आज धर्मपुर विधानसभा के लक्कड़ मंडी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन जोशी के नेतृत्व मे जनता से संपर्क किया तथा आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में आयोजित बैठकों में नवीन जोशी ने जनता को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी का नगर निगम में बोर्ड बनने एवं मेयर प्रत्याशी विजयी होने देहरादून का चहुमुखी विकास होगा भाजपा ने सारे विकास कार्य रोक दिये है और इनकी मंशा चुनाव कराने की नहीं है क्योंकि इनको मालूम है की यह बुरी तरह से हार रहे है इसलिए ये चुनाव टालना चाहते है।
भारतीय जनता पार्टी ने सदैव झूठ बोला है और शहर की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया मलिन बस्ती वासियों का उपयोग सिर्फ़ वोट की ख़ातिर किया और उनको उनके हाल में छोड़ दिया हम जन समस्यास्याओं के त्वरित निवारण के लिये संकल्परत है जो वादे जनता से किये जाएँगे उनको पूरा किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम के पिछले 5 वर्ष की विफलताओं के कारण जनता को हो रही परेशानियों का भी हवाला दिया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले नगर निगम बोर्ड ने घोटालों के अलावा कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिससे जनता तथा आम आदमी का भला हो। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में केवल महानगर में घोटाले और जनता के धन की बंदर बांट होती रही तथा आम जनता को कोई भी सुविधायें नहीं मिल पाई।
नवीन जोशी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि देहरादून महानगर के समग्र विकास के लिए आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन करें।जिससे समुचित देहरादून का विकास किया जा सके।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, अकील अहमद, चाँद मोहम्मद, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरज शाही, नसीम, गिरिराज, हिंदवान आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।