सारे एक्जिट पोल फैल हुए और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही इंडिया गठबंधन,अभी 287 में भाजपा और 236 सीट पर इंडिया गठबंधन आगे चल रही है, अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही है राहुल गांधी वायनाड और राय बरेली से आगे चल रहे हैं।
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट में रानी माला राज लक्ष्मी टिहरी सीट से बीजेपी को 58000 की बढ़त, बॉबी पंवार निर्दलीय दूसरे न पर, जोत सिंह घुंसोला तीसरे कांग्रेस तीसरे पर, वही हरिद्वार हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र रावत बीजेपी को मिली जबरजस्त बढ़त, पौड़ी सीट में कांग्रेस Ganesh गोदियाल और बीजेपी के अनिल बलूनी में कांटे का टक्कर, अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को लीड de rhe है, नैनीताल सीट से बीजेपी के अजय भट्ट आगे चल रहे । इस तरह उत्तराखंड के पांचों सीटों पर बीजेपी आगे।