CityCulturalDigital MediaE-paperEntertainmentEventsMediaNewsNewspaperPrintReligiousSocialStateUttarakhandWeb
Trending

*हजारा बुणजाई बिरादरी (1950), देहरादून द्वारा लोहड़ी के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन !*

लोहड़ी के भव्य वार्षिकोत्सव ने दिया सामाजिक एकता का संदेश

आज देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र स्थित मानभावन वेडिंग प्वाइंट में हजारा बुणजाई बिरादरी 1950, देहरादून (पंजी.) द्वारा लोहड़ी पर्व का वार्षिकोत्सव इस वर्ष विशेष तैयारियों के साथ भव्य स्वरूप में हर्षोल्लास एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिरादरी के सदस्यों एवं आमजन की सहभागिता रही। लोहड़ी जलाकर प्राचीन परंपराओं का विधिवत निर्वहन किया गया, जिसके पश्चात ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच लोहड़ी के पारंपरिक गीत गाए गए। इस अवसर पर लोहड़ी के पारंपरिक प्रसाद का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हजारा बुणजाई बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर हजारा बुणजाई बिरादरी के सभी वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इस वर्ष अन्य बिरादरियों के सदस्यों को भी आमंत्रित गया। पंजाबी समाज द्वारा इस अवसर पर भाईचारे, सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक एकता का सशक्त संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पंजाबी लोकनृत्य, भांगड़ा, गिद्धा, पारंपरिक गीतों एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी अभिनव थापर ने कहा कि हजारा बुणजाई बिरादरी वर्ष 1950 से निरंतर समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है और सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। उन्होंने कहा कि बिरादरी वर्ष 1950 से प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से लोहड़ी का वार्षिकोत्सव मनाती आ रही है, जिसके माध्यम से समाज में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ एकता और समरसता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष बिरादरी के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिससे आने वाले समय में बिरादरी को आगे बढ़ाने हेतु उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद निरंतर मिलता रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन चंडोक, महामंत्री सचिन विज, प्रचार मंत्री अभिनव थापर, अशोक मल्होत्रा, संजय उप्पल, अभिषेक तलवाड़, सतीश कक्कड़, बाबूराम सहगल, संजीव पूरी, प्रद्युम्न कक्कड़, प्रदीप सुदी, संजय सुदी, धीरज ओबेरॉय, योगेश नंदा सहित बिरादरी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में विधायक सविता कपूर, राज्य आंदोलनकारी अमित ओबराय, समाजसेवी राकेश ओबेरॉय, संतोख नागपाल, गौरव कुमार, इंद्राणी पांधी, सुरेंद्र अरोड़ा, नेहा शर्मा, अनिल नंदा, हरीश नारंग, अरुण शर्मा सहित अन्य गणमान्यजनों ने भी उपस्थित होकर बिरादरी द्वारा आयोजित इस भव्य लोहड़ी कार्यक्रम में सभी समाजों को जोड़ने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अभिनव थापर एवं सचिन विज ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सभी ने आयोजन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु समस्त सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}