
जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने आज मंगलवार को जाखणीधार ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत मदननेगी में केवी स्कूल संचालन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। मदननेगी में केंद्रीय विद्यालय हेतु प्रस्तावित भूमि पर भवन बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था पर स्कूल के संचालन हेतु, पूर्व में संचालित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के भवन को तैयार किया गया है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल द्वारा स्कूल प्रबंधन से हुई वार्तानुसार स्कूल संचालन हेतु डायट के आवासीय भवन में चार अतिरिक्त कक्ष ठीक करवाने, ट्रांसफार्मर हटाने एवं विद्युत लाइन शिफ्ट करने की बात कही गई। इस पर जिलाधिकारी टिहरी ने संबंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवी स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही गतिमान है।
इस मौके पर एसडीएम प्रतापनगर अंकित राज एवं अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।






