
आमजन की नजर में, एक सवाल उत्तराखंड रजत जयंती पर –
*25 साल, 11 मुख्यमंत्री, विकास कितना और किसका*
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य गठन- रजत जयंती पर एक समारोह का आयोजन एफ आर आई के प्रांगण में आयोजन किया। सी एम धामी और प्रदेश भर के कई पक्ष विपक्ष के नेताओं ने देहरादून शहीद स्मारक में जाकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और प्रदेश वासियों को बधाई दी। मंच पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यपाल महोदय, सांसद महोदय व काबीना मंत्री मौजूद रहे। भाजपा के लोग और विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों के साथ ही ऋषिकेश हरिद्वार के साधु संत समाज के लोग भी कार्यक्रम में सीमित पत्रकारों के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर क्या खा प्रधानमंत्री मोदी ने और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने, कार्यक्रम की झलकियों सहित रजत जयंती पर कई लोगों ने अपने विचार रखे और सवाल भी खड़े किए। विस्तार से देखने व जानने के लिए पूरा वीडियो देखें।
हमारे चैनल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Like, Share, Subscribe or Comment करना न भूले -www.mediapark24ghante.com






