CityCulturalDigital MediaE-paperEntertainmentFilms & LifestyleMediaNewsNewspaperPrintReligiousSocialStateUttarakhandWeb
Trending

*राजपुर देहरादून में 76 वां श्रीरामलीला महोत्सव 23 सितम्बर से

*राजपुर देहरादून में 76वां श्रीरामलीला महोत्सव 23 सितम्बर से शुभारम्भित होगा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर द्वारा 76वां श्री आदर्श रामलीला महोत्सव का आयोजन दि० 23 सितम्बर की रात्रि से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर 2025 तक मंचन किया जायेगा। संस्था के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भव्य स्वरूप में मंचन की जाने वाले 76वें रामलीला महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। प्रथम नौ रात्रि की प्रातः 8-00 बजे मंच पूजन (स्टेज पूजन) के आयोजन के बाद मंगलवार 23 सितम्बर की रात्रि से श्री रामलीला का मनोहारी मंचन किया जायेगा। राजपुर में 75 वर्षों से मंचन होने वाली रामलीला में सभी पात्र/ कलाकार भी सब स्थानीय है जो अपने अभिनय की आकर्षक प्रतिभा से सभी ‌दर्शको तथा श्रोताओं का ज्ञानवर्धन करेंगे। संस्था संरक्षक विजय कुमार जैन ने राजपुर में मंचन होने वाली रामलीला के दर्शन हेतु सभी श्रृद्धालु भक्तजनों तथा मीडिया के बंधुओं को सादर आमंत्रित किया है। संरक्षक जयभगवान साहू ने बताया कि श्री रामलीला का मंचन भी पूर्व स्थान श्री रामलीला भवन, पंचायती बिरगिरवाली, राजपुर (पुलिस थाना, राजपुर के सामने)में ही किया जायेगा। मंत्री अजय गोयल तथा कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने भी सभी रामभक्तो को रामलीला दर्शन हेतु आमंत्रित किया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}