CityDigital MediaHealthMediaNewsNewspaperStateUttarakhandWeb
Trending

“डेंगू से बचाव हेतु जनसामान्य से अपील- जिलाधिकारी नीतिका”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनपद में डेंगू संक्रमण की रोकथाम हेतु समस्त नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निकायों को निर्देशित किया है कि डेंगू नियंत्रण हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग की कार्रवाई नियमित रूप से की जाए।

स्वास्थ्य विभाग – टिहरी गढ़वाल द्वारा जनहित में जारी दिशा-निर्देश:

घरों के आसपास पानी एकत्र न होने दें।
कूलर, गमलों, टंकियों आदि की नियमित सफाई करें।
पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें।
बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
अपने मोहल्ले में जलभराव दिखे तो तुरंत नगर पालिका को सूचित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य शिविर, प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं। नागरिकों का सहयोग इस अभियान में अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}