CityDigital MediaMediaNewsNewspaperPrintReligiousStateUttarakhandWeb
Trending

“कांवड़ियों ने कांवड यात्रा व्यवस्थाओं को सराहा‘‘, डाक कांवडियों से शांति बनाने की अपील‘‘

कावड़ यात्रा दूसरे चरण में पहुंचकर सुलभ और व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के चलते गंगोत्री और नीलकंठ के लिए बम बम भोले के नारों के साथ प्रस्थान कर रही है।

दूसरे चरण में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत से होकर गुजर रही कावड़ यात्रा में पैदल कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पैदल कांवड़ियों के साथ लगातार डाक कांवड़ की गाड़ियों का आने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। गंगोत्री से जल भरकर आ रहे पैदल कावड़िये, यात्रा रूट पर जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की सराहना कर रहे हैं। पैदल कांवड़ियों द्वारा डाक कावड़ियों से यात्रा रूट पर शांति बनाने की अपील की जा रही है।

जिला प्रशासन के द्वारा पैदल और डाक कांवड़ियों के मार्गों पर जगह-जगह साइनेज, रूट डायवर्सन, डिवाइडर, पार्किंग व्यवस्था, कूड़ेदान, मोबाइल टॉयलेट, स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्थाओं के चलते कावड़ यात्रा अपने दूसरे चरण पर सुगमता से चल रही है। लक्ष्मण झूला, राम झूला, चंद्रभागा तिराहे और भद्रकाली तिराहे आदि पर जगह-जगह लगी पुलिस की कैनोपी के माध्यम से पैदल व डाक कावड़ियों की मदद, सुरक्षा एवं कावड़ मार्ग की जानकारी उपलब्ध की जा रही है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा रूट पर नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

गोमुख से गंगाजल भरकर वापस आ रहे फरीदाबाद निवासी जितेंद्र नागर ने बताया कि उत्तरकाशी पहुंचने तक उन्हें जिला प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से धरातल पर दिखी है। उन्होंने बताया कि इस बार अधिक संख्या में कांवड़िये गंगोत्री पहुंचे हैं। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटलों में रेट लिस्ट, जगह-जगह शौचालय, पेयजल आदि की अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। अलवर से शिवराम की कावड़ टोली ने बताया कि गंगोत्री से पैदल वापस आते समय जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत उन्हें यात्रा मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से दिखी तथा जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों से व्यवस्थित तरीके से गंगाजल भरने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}