CityDigital MediaE-paperMediaNewsNewspaperPoliticalPrintStateUttarakhandWeb
Trending

“जनपद टिहरी में विभिन्न पदों हेतु कुल 7,836 नामांकन प्राप्त।”

"अंतिम दिन 4,125 नामांकन प्राप्त।"

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकास खंड क्षेत्रांतर्गत सदस्य ग्राम पंचायत के 7467 पदों के लिए कुल 3796 नामांकन प्राप्त हुए। वहीं प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों हेतु कुल 2594 नामांकन, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों हेतु कुल 1228 नामांकन तथा सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों हेतु 218 नामांकन प्रस्तुत किए गए।

अंतिम दिन 05 जुलाई 2025 को सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु 2900 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भिलंगना 550, चंबा 292, देवप्रयाग 161, जाखणीधार 161, जौनपुर 627, कीर्तिनगर 220, नरेंद्रनगर 294, प्रतापनगर 304 और थौलधार में 291नामांकन प्राप्त हुए।

प्रधान ग्राम पंचायत पद हेतु 757 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भिलंगना 170, चंबा 78, देवप्रयाग 42, जाखणीधार 57, जौनपुर 133, कीर्तिनगर 46, नरेंद्रनगर 80, प्रतापनगर 73 और थौलधार में 78 नामांकन प्राप्त हुए।

सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु 398 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भिलंगना 64, चंबा 52, देवप्रयाग 15, जाखणीधार 35, जौनपुर 48, कीर्तिनगर 38, नरेंद्रनगर 30, प्रतापनगर 60 और थौलधार में 56 नामांकन प्राप्त हुए।

वही सदस्य जिला पंचायत हेतु 70 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भिलंगना 22, चंबा 6, देवप्रयाग 4, जाखणीधार 2, जौनपुर 5, कीर्तिनगर 3, नरेंद्रनगर 9, प्रतापनगर 7 और थौलधार में 12 नामांकन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}